Hindi, asked by basant1968kumar, 3 months ago

अपनी किसी यात्रा का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by vasimvj27
8

Answer:

दोस्तों के साथ यात्रा का और परिवार के साथयात्रा का अलग ही मजा है। हम पाँच दोस्त थे और हमने रेलगाड़ी से यात्रा करने का तय किया था और उस समय रेलों मैं बहुत ही ज्यादा भीड़ थी। हमारी ट्रेन अंबाला से रात के 10 बजे की थी। ... जम्मु से ट्रेन के गुजरते वक्त हमनें खिड़किया खोलकर ठंडी हवा का आंनद लिया।

Answered by devvardhsnsingh
3

उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से बेहद समृद्ध कहे जाने वाले मेरठ शहर के पास बसा है हस्तिनापुर, जिसका उल्लेख ना केवल आधुनिक भारत के मानचित्र पर मिलता है बल्कि पौराणिक ग्रंथों में भी इसका वर्णन एक विशिष्ट नगरी के रूप में किया गया है। हज़ारों वर्षों में इस स्थान को कई नामों से पुकारा गया, लेकिन इसे सबसे ज़्यादा महाभारत काल के गवाह के रूप में जाना जाता है। एक ही परिवार में जन्में कौरव और पाडंव के बीच प्राचीन काल में छिड़ी प्रतिद्वंदिता के साक्षी रहे हस्तिनापुर को आज हम आध्यात्म के प्रति जिज्ञासु पर्यटकों के एक लोकप्रिय स्थल के रूप में देख सकते हैं। यह नगरी भगवान श्रीकृष्ण के चमत्कारी नेतृत्व के साथ-साथ कलयुग के आगमन की भी स्थली है। यहां पूरे शहर में फैली ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहरें, संचरनाएं आदि महाभारतकाल के प्रमाण के रूप में पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं, जिसका अनुभव करने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में सैलानी यहां आते हैं।एक बार में हस्तिनापुर गई थी वहां जाकर मुझे बहुत अच्छा लगा वहां पहले हम मंदिर गए वहां हमने बहुत सारे मंदिर देखें जैसे जैन मंदिर जम्मू दीप आदि वहां पर बहुत बड़ा मंदिर था जिसके ऊपर से नीचे देखने का नजारा बहुत अच्छा था वहां मैंने हर भगवान की तस्वीर को नमन किया और उनसे आशीर्वाद लिया फिर हम भी मेले में गए वहां कई सारी झूले थे हमने बहुत सारे झूले झूले और वहां एक बड़ा सा हाथी था मैं उसके ऊपर बैठी थी फिर गन्ने का जूस पिया। वह मेरी सबसे अच्छी सुखद यात्रा थी।

Similar questions