Hindi, asked by namanpreet01022008, 1 month ago

अपने क्षेत्र के अस्पताल में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य
अधिकारी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by topwriters
0

स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लेखन

Explanation:

से,

श्री अनिल कपूर

१२३, एबीसी स्ट्रीट,

गांधी नगर,

कोलकाता - 16.

सेवा,

श्री आधव मेहता,

स्वास्थ्य अधिकारी,

गांधी नगर शाखा,

कोलकाता - 16

साहब जी,

विषय: अस्पताल में ऑक्सीजन और कोविड दवाओं की व्यवस्था के लिए अनुरोध

हम अभूतपूर्व समय में रह रहे हैं और COVID की दूसरी लहर हमें बहुत बुरी तरह प्रभावित कर रही है। कई अस्पतालों में अस्पताल के बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड दवा उपलब्ध नहीं होने से लोग अफरा-तफरी में हैं. सरकारी अस्पताल ही हमारी एकमात्र आशा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे गांधी नगर जीएच में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की उचित व्यवस्था करें। यदि आप हमारे लिए इस संकट का ख्याल रखते हैं तो हम आपके सदा आभारी रहेंगे। आपको धन्यवाद।

सादर,

अनिल कपूर

17 मई, 2021

कोलकाता

Answered by bhatiamona
1

अपने क्षेत्र के अस्पताल में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र :

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

विकास नगर पालिका ,

शिमला।

दिनांक :12-05-2021  

शिमला 171001

विषय : अस्पताल में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

महोदय ,

                  सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मोहन कुमार है | मैं शिमला जिले का निवासी हूँ | मेरे गाँव का नाम राम नगर है | हमारे गाँव में कोरोना महामारी के बहुत से मरीज है | अस्पताल में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बहुत से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है | लोगों को इलाज के लिए दूर के अस्पतालों में जाना पड़ रहा है |

          मेरा आप से अनुरोध है कि हमारे गाँव के अस्पताल में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था करवाएं जाए , ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बच सकें | हम लोगों को इलाज के लिए गाँव से बाहर न जाना पड़े | आशा करता हूँ , आप इस विषय में विचार करेंगे और जल्द ही हमारे गाँव के अस्पताल में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था करेंगे |

धन्यवाद ,

भवदीय ,

मोहन कुमार ,

राम नगर | (शिमला)

Similar questions