Social Sciences, asked by PragyaTbia, 1 year ago

अपने क्षेत्र के बाजार में जाने पर उपभोक्ता के रूप में अपने कुछ कर्तव्यों का वर्णन करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
24

उत्तर :  

उपभोक्ता के रूप में हमारे कर्तव्य निम्नलिखित है :

१.हमें जहां भी संभव हो खरीदे गए सामान व सेवा की रसीद अवश्य लेनी चाहिए ।

२. हमें कोई भी माल खरीदते समय सामान की गुणवत्ता अवश्य देखनी चाहिए।

३. हमें खरीदने गाए सामान या सेवा की गारंटी भी देखनी चाहिए।

४. उपभोक्ता को अपने अधिकार के प्रति सचेत होना जरूरी है।

५. विभिन्न वस्तुओं को खरीदते समय उसके आवरण पर लिखे अक्षरों आई.एस.आई.एस , एगमार्क, हॉलमार्क के लोगो को  देखना चाहिए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।  

Answered by iqrachaudhry148
3

Answer:

This is your answer.

Explanation:

please mark me as brainliest answer.

Attachments:
Similar questions