Hindi, asked by singhruchi111000, 20 hours ago

अपने क्षेत्र के बिजली अधिकारी को पत्र लिखकर अपने इलाके में हो रही बिजली कटौती की शिकायत, करें। patre class 7​

Answers

Answered by chaudharyanubhav059
1

Answer:

परीक्षा भवन,

लखनऊ

दिनांक:-9/2/20XX

बिजली अधिकारी,

लखनऊ

विषय:-बिजली कटौती की शिकायत

आदरणीय सर/मैडम,

मैं आपके क्षेत्र का ही रहने वाला हूं। मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में बिजली की लगातार महीने भर से कटौती की जा रही है । पिछले 1 हफ्ते से बिल्कुल भी बिजली नहीं दी जा रही है। यहां के निवासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली ना आने से पानी की भी कमी हो रही है। छात्रों को भी बहुत ही दुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनकी परीक्षाएं निकट आ रही हैं।

इस समस्या का जल्द से जल्द कोई समाधान करें। आपकी अति कृपया होगी।

आपका आज्ञाकारी,

क०ख०ग०

Similar questions