Hindi, asked by BrainlyProgrammer, 5 months ago

अपने क्षेत्र के डाकिए के सद्व्यवहार और कर्तव्यपरायणता की तारीफ करते हुए पोस्टमास्टर को पत्र लिखे।​

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
1

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान् पोस्टमास्टर महोदय,

गया

बिहार

महोदय,

मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र केशव नगर में विगत दो महीनों से डाक वितरण में लगातार होने वाली अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । इस क्षेत्र से संबंधित डाकिए की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस क्षेत्र में डाक-वितरण में असावधानी बरती जा रही है । इसके अतिरिक्त डाकिए के लापरवाहीपूर्ण रवैये से पत्रों का डाक-बक्से से निष्कासन भी समय पर नहीं होता है जिससे कई-कई दिनों तक पत्र डाकघर तक ही नहीं पहुँच पाते हैं ।

अत: आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लें और इसकी छानबीन हेतु निर्देश जारी करें ताकि डाक-वितरण में होने वाली अनियमितताओं को दूर किया जा सके ।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

अयन खान

58ब, गया,

बिहार

दिनांक : 11.11 20

Answered by HorridAshu
2

\LARGE\underline{\blue{\sf{Question:-}}}

अपने क्षेत्र के डाकिए के सद्व्यवहार और कर्तव्यपरायणता की तारीफ करते हुए पोस्टमास्टर को पत्र लिखे।

\LARGE\underline{\blue{\sf{Answer:-}}}

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान् पोस्टमास्टर महोदय,

गया

बिहार

महोदय,

मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र केशव नगर में विगत दो महीनों से डाक वितरण में लगातार होने वाली अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । इस क्षेत्र से संबंधित डाकिए की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस क्षेत्र में डाक-वितरण में असावधानी बरती जा रही है । इसके अतिरिक्त डाकिए के लापरवाहीपूर्ण रवैये से पत्रों का डाक-बक्से से निष्कासन भी समय पर नहीं होता है जिससे कई-कई दिनों तक पत्र डाकघर तक ही नहीं पहुँच पाते हैं ।

अत: आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लें और इसकी छानबीन हेतु निर्देश जारी करें ताकि डाक-वितरण में होने वाली अनियमितताओं को दूर किया जा सके ।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

अयन खान

58ब, गया,

बिहार

दिनांक : 30.12.2020

Similar questions