अपने क्षेत्र के गौशाला के लिए समुचित समुचित रखरखाव के लिए गौशाला अधिकारी को पत्र लिखिए
Answers
अपने क्षेत्र के गौशाला के लिए समुचित समुचित रखरखाव के लिए गौशाला अधिकारी को पत्र लिखिए :
सेवा में ,
गौशाला मुख्य प्रबंधन ,
गौशाला शिमला |
विषय :अपने क्षेत्र के गौशाला के लिए समुचित समुचित रखरखाव के लिए गौशाला अधिकारी को पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि , मेरा नाम विनय कुमार है | मैं शिमला जिले के गाँव का रहने वाला हूँ | मैं आपको अपने क्षेत्र के गौशाला के बारे में सूचित करना चाहता हूँ , कि यहाँ पर गौशाला के रखरखाव के लिए कोई नहीं है | यहाँ पर सभी पशु ऐसे ही आवारा घुमे रहते है | यहाँ पर पशुओं की देखभाल करने के लिए कोई नहीं है |
मेरी आपसे प्रार्थना है कि हमारे क्षेत्र के गौशाला की रखरखाव के समुचित रूप से व्यवस्था करवाई जाए , ताकि यहाँ पर पशुओं की देखभाल अच्छे की जाए | आशा करता हूँ कि आप इस विषय में जरुर विचार करेंगे |
धन्यवाद ,
विनय कुमार |