अपने क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान
आकर्षित करते हए स्वास्थ्य
अधिकारी को एक पत्र लिखिए!!
Answers
सेवा में ,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
place name ।
दिनांक : 24 / 09 / 2019
विषय :मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के विषय में।
मान्यवर,
दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।
मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।
धन्यवाद।
प्रार्थी
xyz
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम,
(पश्चिमी क्षेत्र)
राजा गार्डन नई दिल्ली।
विषयः रघुबीर नगर क्षेत्र में गंदगी
महोदय,
मैं आपका ध्यान रघुबीर नगर क्षेत्र फैली गंदगी की ओर आकर्षित कराना चाहता हुँ, ताकि इसका समुचित समाधान किया जा सके। रघुबीर नगर के इलाके में जगह-जगह कूडे़ के ढेर जमा है। सडकों और गलियों में गंदगी बिखरी हुई है। इन पर मच्छरों का प्रकोप बढता जा रहा हैै।
इस क्षेत्र में सफाई की कोई नियमित व्यवस्था ही नहीं है। यहाँ सफाई कर्मचारी कई-कई दिन तक नहीं आते और जब आते हैं तो पेड़ के नीचे बैठकर बीडी़ पीते रहते हैं। उनसे कई बार मैंने स्वयं सफाई करने का अनुरोध किया है, पर उनके कान पर जूँ तक नही रेंगती। यहाँ मलेरिया फैलने की पूरी-पूरी संभावना है और स्वास्थ्य विभाग कानों में तेल डाले बैठा है।
आपसे विनम्र प्रर्थना है कि इस क्षेत्र की सफाई की ओर सीघ्र ध्यान दें एवं सफाई की समुचित व्यवस्था करवाएँ। आपके इस कार्य के लिए यहाँ के निवासी आपके कृतज्ञ रहेंगे।
भवदीय
रमन सिंह
सचिव
रघुवीर नगर निवासी संघ, नई दिल्ली
दिनांक 25 अगस्त, 200…….