Hindi, asked by beastboy746, 10 months ago

अपने क्षेत्र की किसी समस्या के समाधान के लिए आपने स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर कर जो अIपने काम किया उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें

please not do spamming or i will report brainly is worst app everyone just answer anything for points what is this please help me wih correct answer or I WILL REPORT

Answers

Answered by alok18092
1

पिय मिk

ग्रामीण विकास में स्वयंसेवी संस्थाएँ एक अरसे से अग्रणी भूमिका निभाती आ रही हैं। इन्होंने जनता के प्रति सेवा, सरोकार और घनिष्ठता के उत्कृष्ट गुणों का परिचय दिया है। इसके अलावा नये कार्यक्रमों को प्रारम्भ करने एवं उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने की क्षमता भी दर्शाई है। इन संस्थाओं ने विकास सम्बन्धी कठिन समस्याओं के समाधान के ऐसे तरीके भी सुझाए हैं जिन्हें सरकार को भी मानना पड़ा है। इन्होंने सरकार को ऐसी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों को हाथ में लेने के लिए प्रेरित किया है जिन्हें संस्थाओं ने सफलतापूर्वक संचालित किया है। आज विकास के जो परिणाम हैं, चाहे वे शिक्षा के क्षेत्र में हों या स्वास्थ्य के क्षेत्र में, उनमें स्वयंसेवी संस्थाओं का काफी योगदान रहा है। इस तरह के हजारों उदाहरण हैं जो स्वयंसेवी संगठनों के इतिहास को गौरवान्वित करते हैं।

Similar questions