Hindi, asked by saxenashubh, 11 months ago

अपने क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई ना होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लगभग 80 से 100 शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
21

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान स्वास्थ्य मंत्री महोदय

नई दिल्ली

विषय : नालिया एवं सड़कों की समुचित सफाई ना होने के कारण स्वास्थ्य मंत्री को पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं नई दिल्ली का स्थानीय निवासी हूं दरअसल भाई इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि करोल बाग की नदियां एवं सड़कें इतनी खराब और गंदे हैं कि यहां पर कुत्ता भी चलना पसंद नहीं करेगा नालिया इतनी गंदी है रोजाना सैकड़ों मच्छर उससे जन्म लेते हैं इन गंदे नालिया एवं सड़कों के कारण सभी लोगों को तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है यहां का लगभग 90% लोग बीमार हो चुके हैं यहां के सड़कें इतने गंदे हैं कि आए दिन रोज दो से चार एक्सीडेंट हो जाते हैं

सभी दुकानों से निकलने वाले कचड़े नालिया एवं सड़कों पर जमा किए जाते हैं जिसके कारण गंदगी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है नगर पालिका कोई भी काम नहीं करती , हम लोग वाले उनके पास बहुत हैं बार शिकायत की और इस समस्या को बार-बार उठाया , लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई अंत में हम आपके पास यह पत्र लिख रहे हैं कि आपका ध्यान शायद इस मुसीबत पर जाए और आप कोई समाधान निकालें

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया इस विषय पर विचार करें और जल्द से जल्द इसका समाधान निकालें

भवदिय

प्रवीण शुक्ल

Answered by 165
9

Answer:

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

शिमला ।

दिनांक : 12-02-2017  

शिमला 171001

विषय : क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई ना होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र |  

महोदय,

           सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग  में  रहता हूँ| मैं आपको अपने क्षेत्र की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| क्षेत्र की गली की नालियों तथा सड़कों में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं और गंदा पानी बहता रहता है| इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। हमारे कॉलोनी में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी काम पर नहीं आता है। अतः प्रार्थना है कि हमारे कॉलोनी की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।    

                              धन्यवाद।  

भवदीय,

अजय कुमार

सी.पी.आर.आई कॉलोनी  

शिमला |

Similar questions