Hindi, asked by saksham4301, 2 months ago

अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध कीजिए कि अपराधों की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए क्षेत्र की पुलिस गश्त बड़ा दी जाए ? ​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

पुलिस अधिकारी को पत्र

सेवा में,

पुलिस आयुक्त

पश्चिमी क्षेत्र,

राजौरी गार्डन, नई दिल्ली।

महोदय,

मैं आपका ध्यान रघुवीर नगर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की ओर दिलाना चाहता हूं। यहां चोरी, डकैती और हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। यहां के लोग अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। लोगों को भरी दोपहर में भी बाहर निकलने में असहज महसूस होता है l

आपसे विनम्र निवेदन है कि इस क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। यह पेट्रोलिंग दिन और रात दोनों समय की जाए।

आशा है आप इस पर उचित ध्यान देंगे।

सधन्यवाद

भवदीय

रामअवध शर्मा

संयोजक, रघुवीर नगर निवासी संघ,

नई दिल्ली

For more questions

https://brainly.in/question/41355259

https://brainly.in/question/3758765

#SPJ1

Similar questions