Hindi, asked by sairamvaidya70, 3 months ago

अपने क्षेत्र के पोस्टमास्टर को पत्र लिखकर बताइए कि आपका मेजा हुआ मनी आर्डर अभी तक पहूचा नहीं है।​

Answers

Answered by sakshikeonthal
1

Explanation:

पोस्ट मास्टर,

सिरमौर।

प्रिय महोदय,

निवेदन यह है कि मैंने 20 फरवरी 2021 को रसीद संख्या 9102 द्वारा मुख्य डाकघर, सिरमौर से अपने भाई श्री चैतन्य नारायण, 720/9 अंबाला शहर को 500 रू. का मनीआडर उसके जन्मदिन पर कुछ उपहार खरीदने के लिए भेजा था। वह मनीआडर आज एक महीने से भी अधिक समय बीत जाने पर उसे नहीं मिला है।

आप से अनुरोध है कि इस संबंध में उचित जांच- पडताल करवाने की कृपा करें तथा मनीआडर उचित स्थान पर पहुचाने अथवा मुझे वापिस दिलवाने का कष्ट करे।

धन्यवाद,

भवदीय,

श्याम नारायण।

Similar questions