Hindi, asked by mohantyazad89, 1 month ago

अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को बरसात के समय बढ़ने वाली बिमारियों के कारण की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए, इनके निवारण हेतु पत्र लिखिए |​

Answers

Answered by dhasang1190
0

Answer:

102, बसवनगुड़ी बेंगलूरु दिनांकः 29 जून, 2019 सेवा में, श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका, बेंगलूरु। विषय : पेय जल की समस्या के समाधन हेतु। महोदय, हम बसवनगुड़ी के वार्ड नं. 36 में रहते हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हमारे वार्ड में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। नलों में पानी सुबह एक घंटे के लिए ही आता है। आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए पानी आने की समयावधि को बढ़वाने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे। सधन्यवाद। भवदीय समस्त मोहल्लावासी बसवनगुड़ीRead more on Sarthaks.com - https://www.sarthaks.com/613493/

Answered by anshsingh53
1

Explanation:

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,

नगर निगम लखनऊ

दिनांक

विषय/बरसात के बीमारियों के कारण हो रही परेशानी के विषय में

मान्यवर,

बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे मोहल्ले में बरसात के कारण पानी भर जाता है। और चारों तरफ गंदगी हो जाती है इसके कारण हमारे मोहल्ले के कई आदमी औरतें बीमार पड़ रहे हैं हमने नगर निगम को सचेत किया पर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी आप कृपया कर इस परेशानी का कोई ना कोई हल निकाले।

आपकी अति कृपया होगी।

धन्यवाद

Similar questions