Hindi, asked by dt475231, 7 months ago

अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखें जिसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और उनके निगम में पंखों उजागर किया गया हो ​

Answers

Answered by vidhiajay3010
0

Answer:

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी

नगर निगम

क.ख.ग

दिनांक: २९/१०/२०

Explanation:

विषय: मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के बारे में।

मान्यवर

दुख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्ले वासियों का जीना मुश्किल हो गया है। मोहल्ले में इधर-उधर सड़कों , गलियों में फेंके गए कूड़े कचरे के ढेर पर मक्खियों और मच्छरों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों को सफाई करने का निर्देश दें, जिससे मोहल्ले के लोगों को नर्क का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।

धन्यवाद

प्रार्थी

-----------------।

Similar questions