अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर गंदगी को साफ करवाने की प्रार्थना कीजिए
Answers
सचिन दूबे पुरानी बस्ती जबलपुर
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी
जबलपुर
दिनाकं: 12.4.14
आदरणीय महोदय,
विषय: गंदगी को साफ करवाने की प्रार्थना।
पुरानी बस्ती के लोगों को वहाँ के रास्ते के किनारे एकत्रित गंदगी के कारण बहुत असुविधा हो रही है। जैसा आप जानते हैं, पुरानी बस्ती में घर बहुत करीब करीब हैं और रास्ता अधिक संकीर्ण है। रास्ते के दोनों तरफ पड़ी हुई गंदगी के कारण लोगों को चलने में मुश्किल हो रही है। साथ ही वाहनों के आने जाने में परेशानी महसूस करी जा रही है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य के लिए भी यह गंदगी हानिकर सिद्ध हो रही है। यहाँ पर अनेक बीमारियाँ फैलने लगी हैं।
मेरा आपसे नम्र निवेदन है कि जल्दी से जल्दी इसे साफ करवाने का प्रबंध करें और लोगों की परेशानी दूर करें। मैं इस सहायता के लिए सदा आभारी रहूँगा।
आपकी सेवा में
सचिन दूबे