Hindi, asked by s2184mandeep890, 6 months ago

अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पत्र लिखिए l​

Answers

Answered by Knowledgezone1
63

Answer:

Explanation:चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र!

सेवा में,

पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘अ-ब-स’

विषय : चोरी की शिकायत

महोदय

निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।

अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।

भवदीय

‘क’

अ ब स क्षेत्र

दिनांक 21.2.1963

Answered by charvidesa
16

Answer:

चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षिक को पत्र  

सेवा में  

श्रीमान पुलिस निरीक्षिक महोदय,

पुलिस थाना करोल बाग़,

दिल्ली I

विषय :- घर में हुई चोरी पर शिकायत पत्र I

महोदय,

निवेदन यह है कि मैं राम सिंह स्पुत्र श्री रमेश कुमार 15/2 करोल बाग़ दिल्ली का स्थाई  

निवासी हूँ I पिछले कल हम शाम को हम पूरा परिवार सिनेमाघर में फिल्म देखने गए थे  

घर पर कोई नही था I हम दरवाज़ा बंद कर गए थे I रात को करीब दस बजे जब घर लौटे  

तो हमने देख की घर का दरवाज़ा खुला था I  

हमें बड़ी हैरानी हुई, जब हम घर के अन्दर गए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था I  

घर से कीमती सामान भी गायब था, तब हमें समझ आया कि हमारे घर में चोरी हुई है I  

हमारे घर से जो सामान चोरी हुआ है उसकी सूचि इस प्रकार है:- एक टेलीवीज़न, एक  

लैपटॉप, दस हजार रूपये नगदी, माता जी के दो सोने के हार I

अत: महोदय से निवेदन है कि पूरे मामले कि छानबीन करके चोर को तुरंत पकड़कर हमारा  सामन लोटाने की कृपा करें I

धन्यवाद सहित,

निवेदक

राम सिंह स्पुत्र श्री रमेश कुमा

Similar questions