Hindi, asked by parthvnagare, 7 months ago

अपने क्षेत्र के विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता के नाम पर पत्र लिखकर बिजली की आपूर्ति नियमित बनाने के लिए अनुरोध कीजिए।

Answers

Answered by Mansi7652
19

Answer:

सेवा में

सहायक अभियंता

बिजली विभाग,

देहरादून बिजली बोर्ड,

देहरादून

विषय: बिजली आपूर्ति की समस्या के लिए पत्र /या बिजली की कटौती से होने वाली परेशानी

के निवारण हेतु प्रार्थना

महोदय/मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि मेरी तरफ बिजली से होने वाली परेशानियों से अवगत कराना चाहता हूं मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे मोहल्ले में पूरी पूरी रात भर लाइट नहीं रहती है और और सभी लोग बाहर जागे हुए रहते हैं विद्यार्थियों की परीक्षाएं निकट आ रहीं हैं और वो पढ़ाई करने में असमर्थ है सुबह-सुबह हमेशा लाइट चली जाती है जिससे हमें पानी की समस्या का भी सामना करना पढ़ रहा है। और आलम यह है की यहां हफ्ते के अनुसार बिजली आ रही है जिससे लोगों को अपना वयवसाय करने में बहुत समस्या आ रही है।आपको तो पता ही होगा की आजकल श्री चीज़ें बिजली से ही चलती हैं और बिजली न होने पर साडी व्यवस्थयॉं गड़बड़ हो जाती हैं।

यहां बहुत ही कम लाइट आती है अगरआती भी है तो वोल्टेज बहुत ज्यादा डाउन होता महोदय, हम लोग पिछले 2 वर्ष से वापस शिकायत कर रहे हैं आए दिन बिजली के तार टूट जाते हैं जिससे मोहल्ले के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है ।और यहां बहुत ही कम लाइट आती है। और हम हमारे यहां पर सब लोग मध्यम वर्गीय परिवार के कुछ लोग या तो इनवर्टर कनेक्शन तक नहीं है जिससे उनको बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं और आपसे हैट जोड़ के प्रार्थना है की की हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कृपा करें। हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी होंगे।

आपका आभारी,

Name

मकान नंबर –

Place

Answered by Anonymous
3

देहरादून

दिनांक 3 जनवरी 2020

सेवा

मुख्य अभियन्ता,

जिला विद्युत बोर्ड,

देहरादून।

विषय: स्ट्रीट लाइट के प्रावधान के लिए अनुरोध।

आदरणीय महोदय,

उपरोक्त विषय पर, मैं आपको सूचित करना चाहूंगा कि 26 सिविल लाइन्स के इलाके में पिछले 5 से 7 वर्षों से कोई स्ट्रीट लाइट नहीं है। यह बिजली विभाग द्वारा रखरखाव, मरम्मत और प्रतिस्थापन की कमी के कारण है और इस इलाके के निवासी कई वर्षों से किसी भी स्ट्रीट लाइट से वंचित हैं। परिणामस्वरूप रात में आपराधिक और असामाजिक गतिविधियां क्षेत्र में बढ़ रही हैं। इस इलाके को सुरक्षा और संरक्षा के लिए तुरंत स्ट्रीट लाइट की जरूरत है।

इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें और जल्द से जल्द टूटी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत / मरम्मत करें।

मैं आपकी प्रारंभिक कार्रवाई के लिए आपका आभारी रहूंगा।

आपको धन्यवाद,

सादर,

महेश

26 सिविल लाइंस

देहरादून

Similar questions