Hindi, asked by Mp3150000gmailcom, 7 months ago

अपने क्षेत्र के विधायक को पत्र लिखकर अपने गांव में एक बालिका विद्यालय की स्थापना के लिए अनुरोध kigiye

Answers

Answered by sanya2004srivastav
31

Answer:

Explanation:

नमस्कार ;

बोरिंग रोड *(पटना)

(पूनाइचक )

13/04/2018

मान्यवर विधायक जी ,

......मै अपने पुरे क्षेत्र के तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुवे , आपको मैंने पत्र लिखा है । और बहूत ही आश के साथ लिखा है , मेरे पत्र का विषय मेरे क्ष्रेत्र के लिए हितकारी है ।

आपको जानकर दुःख होगा , की मेरे इस क्षेत्र में बालिकाओं के लिए एक भी बालिका विद्यालय नहीं है बच्चियों के साथ साथ हमे भी डर रहता है ,किसी उच्च नीच का अंत: हमारा अनुरोध यह है कि आप जल्द से जल्द मेरे क्षेत्र में मेरे बचो के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे एक बालिका विद्यालय का शिलान्यास करे , मै उम्मीद करता हु की आप मेरे बातो को गौर पूर्वक लेंगे और काम करेंगे ।

जिसके लिये मै और मेरे क्षेत्रवाशी आपका जीवन भर शुक्रगुजार रहूँगा ।

आपका प्रिये क्षेत्रवाशी

............:- राजू कुमार

पता :- श्री वीरेंद्र कुमार(विधायक महोद्य)

संघरहांलय रोड (पटना )

====================

आशा है मदद होगी

Answered by adityarathore2629
7

Answer:

upper wale ka sahi hai bhai

Similar questions