Hindi, asked by krishnamaharana7710, 11 months ago

अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आयुक्त यातायात के नाम पत्र लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
10

\huge\mathfrak\pink{उत्तर!}

प्रेषक: 6ixty9ine

H-65

पुरानी बस्ती

देहरादून

26 अगस्त , 2020

सेवा में,

परिवहन अधिकारी महोदय,

परिवहन विभाग

देहरादून,

विषय - हमारे क्षेत्र में यातायात की समस्या।

आपके विभाग ने शहर में अनेक बसों का इंतेज़ाम

कर रखा है। लेकिन उनमें से कोई भी बस हमारी पुरानी बस्ती तक नहीं आती है। इस वजह से यहाँ रहने वालों

को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है। बच्चे समय

पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और दफ्तर में काम करने वालों को दफ्तर तक पहुँचने में परेशानी होती है।

कृपया हमारी इस असुविधा को दूर करें और पुरानी बस्ती के लिए भी एक दो बसों का इंतज़ाम कर दें। हम सब पुरानी बस्ती में रहने वाले लोग इसके लिए आपका आभार मानेंगे।

धन्यवाद !

भवदीय

6ixty9ine

<marquee>

\huge\boxed{\fcolorbox{orange}{yellow}{MARK AS BRAINLIST }}

Similar questions