अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को
सुधारने के लिए परिवहन आयुक्त के नाम पत्र लिखिए
Answers
Answered by
2
प्रेषक: 6ixty9ine
H-65
पुरानी बस्ती
देहरादून
26 अगस्त , 2020
सेवा में,
परिवहन अधिकारी महोदय,
परिवहन विभाग
देहरादून,
विषय - हमारे क्षेत्र में यातायात की समस्या।
आपके विभाग ने शहर में अनेक बसों का इंतेज़ाम
कर रखा है। लेकिन उनमें से कोई भी बस हमारी पुरानी बस्ती तक नहीं आती है। इस वजह से यहाँ रहने वालों
को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है। बच्चे समय
पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और दफ्तर में काम करने वालों को दफ्तर तक पहुँचने में परेशानी होती है।
कृपया हमारी इस असुविधा को दूर करें और पुरानी बस्ती के लिए भी एक दो बसों का इंतज़ाम कर दें। हम सब पुरानी बस्ती में रहने वाले लोग इसके लिए आपका आभार मानेंगे।
धन्यवाद !
भवदीय
6ixty9ine
Similar questions