Hindi, asked by dilshadrangrez35, 4 months ago

अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए किसी दैनिक पत्र के संपादक को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by sl3214248
2

Answer:

मैं आपके पाठकों का एवं सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान बिजली संकट से उत्पन्न विकट स्थिति की ओर दिलाना। चाहता हूँ। बिजली आज के युग में मनुष्य के जीवन का आवश्यक अंग सिद्ध हो रही है। आए दिन बिजली का समय-असमय गुल हो जाना अथवा बिजली की आँख-मिचौली लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बना एक दुखद समस्या है।

Answered by arianaanwar1127
0

Answer:

Explanation:

सेवा में,

संपादक महोदय

दैनिक समाचार पत्र,

मेरठ।

विषय – क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों हेतु

महोदय,

मैं आपका ध्यान संजय नगर, पांडव नगर, मेरठ में बिजली की अनियमित जल आपूर्ति की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। इस क्षेत्र में 24 घंटे में केवल 12 घंटे ही बिजली आती है। क्षेत्र के निवासियों को बिजली की आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अधिकतर रात में बिजली की कटौती होती है। प्रातः में भी बिजली की आपूर्ति अनियमित है।

कई बार रात के दो दो दिन तक बिजली नहीं आती। बिजली की इस आपूर्ति को लेकर क्षेत्र के निवासियों में रोष है। इससे पूर्व भी अनेक बार स्थानीय अधिकारियों को मैं इस समस्या से अवगत करा चुका हूं, परंतु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

अतः आपसे प्रार्थना है कि इस क्षेत्र में बिजली की समुचित व्यवस्था कराने हेतु उचित कदम उठाने की कृपा करें। मैं और मेरा पूरा क्षेत्र सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।

भवदीय

संजय कुमार

हस्ताक्षर…….

संजय नगर, पांडव नगर, मेरठ।

Similar questions