Hindi, asked by panvelkarshravani, 4 months ago

अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न समस्याओं के बारे में बताते हुए मुख्य अभियंता विद्युत विभाग को पत्र लिखिए

please answer​

Answers

Answered by mayank70979
0

Answer:

मान्यवर, मैं आपका ध्यान सेक्टर 39(ए) क्षेत्र में बिजली संकट की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। ... अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र की बिजली की पूर्ती की स्थिति में सुधार के लिए अपेक्षित कदम उठाएँ, ताकि यहाँ बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सहयोग के लिए इस क्षेत्र के निवासी आपके अनुगृहीत होंगे।

Answered by syatul1981
5

Answer:

मोरी गेट

दिनांक : 21 जनवरी,2021

सेवा में,

श्रीमान सम्पादक महोदय,

नवभारत टाइम्स,

बहादुरशाह जफर मार्ग, 75 दिल्ली।

विषय : बिजली संकट से उत्पन्न विकट स्थिति।

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान सेक्टर 39(ए) क्षेत्र में बिजली संकट की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में बिजली-वितरण में गड़बड़ी लगभग दो मास से चल रही है। गर्मी के इस मौसम दोपहर को तीन-तीन घंटे तक बिजली गायब रहने पर हमें कितनी असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसका अनुमान आप सहज ही लगा सकते है। यहाँ के ट्रांसफारर्मर इस क्षेत्र के विद्युत-भार को सहने के योग्य ही नहीं हैं। हन्हें बीस वर्ष पूर्व लगाया गया था। तब से बिजली की खपत तीन गुना बढ़ चुकी है।

अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र की बिजली की पूर्ती की स्थिति में सुधार के लिए अपेक्षित कदम उठाएँ, ताकि यहाँ बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सहयोग के लिए इस क्षेत्र के निवासी आपके अनुगृहीत होंगे।

आपका भवदीय

अतुल कुमार यादव ।


syatul1981: अगर answer अच्छा लगे तो follow kar dena
syatul1981: please
Similar questions