Hindi, asked by ashrut72, 10 months ago

अपने क्षेत्र में बार-बार बिजली की भयंकर समस्या उत्पन्न होने की शिकायत करते हुए विद्युत बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by riteshmahato2005
23

Answer:

SarishtysehgalAmbitious

Answer:

सेवा में,

बिजली अधिकारी

अ ब क (जगह का नाम)

विषय – बिजली की कटौती से होने वाली परेशानीके निवारण हेतु प्रार्थना

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि, मैं आपका ध्यान अपने,क्षेत्र में बिजली कटौती से होने वाली समस्याओं की ओर खिंचना चाहता/चाहती हूँ। हमारी वार्षिक परीक्षा निकट आ रही है। हमें परीक्षाकी तैयारी के लिए दिन रात पढ़ाई करनी पड़ती है। ऐसे में हमारे क्षेत्र में बिजली आती जाती रहती है। कभी-कभी तो बिजली पूरा दिन नहीं होती है। इस वजह से न ही छात्रों को अपितु लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से न होने के कारण न तो पंखे चला पा रहे हैं और न ही पानी की ठीक से सप्लाई हो रही है। ऐसा लगभग एक माह से चल रहा है।

आपसे निवेदन है कि, बिजली की नियमित आपूर्ति दें। अगर लोड शेडींग होनी है तो पहले से ही बिजली कटौती का निश्चित समय अख़बार में छपवा दे। इस समस्या को हल करने में हमारी सहायता करें। मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

भवदीय,

आपका नाम

दिनांक ----------------------

Hope u helpful for u

Make me brainlist answer

Similar questions
Math, 5 months ago