Hindi, asked by satwinder43, 6 months ago

अपने क्षेत्र में बड़ रही आवारा जानवरों की समस्या को लेकर अखबार के संपादक को पत्र लिखें​

Answers

Answered by 123456647862453256
2

Answer:

सेवा में,

__________ जिला अधिकारी,

पशुपालन विभाग,

__________ शहर

दिनांक: __________

विषय : आवारा पशुओं की समस्या के लिए प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन है कि हम __________ कॉलोनी के निवासी आवारा पशुओं की वजह से बहुत दुखी है। सड़क पर कभी भी कोई आवारा जानवर किसी गाड़ी के आगे आकर दुर्घटना कारण बन जाता है। गलियों में भी आवारा पशुओं की चपेट मैं बहुत बच्चे आ चुके हैं। इसके अलावा गंदगी भी बहुत फैलाते हैं। आप से नम्र निवेदन है कि इस समस्या पर जरा गौर किया जाए और कोई ठोस हल निकाला जाए।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

_________अपना नाम

Similar questions