Hindi, asked by mahinpanchaldpsv, 3 months ago

अपने क्षेत्र मे एक पार्क को िवकिसत करने के िलए नगर िनगम अिधकारी को एक पᮢत्र लिखए |

Answers

Answered by sharvankumar010219
22

Answer:

प्रेषक:

अरनव सिंह

गली नं 4

बहार कलोनी

जोधपुर

दिनांक: अक्टूबर 15, 2014

Also read :रुपये की सहायता के लिए मित्र को पत्र लिखे। (Write a letter to friend to help the rupees.)

सेवा में

नगर निगम अधिकारी

जोधपुर

विषय: बहार कॉलोनी का पार्क विकसीत करने के बारें में

Also read :सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए सम्बद्ध अधिकारी का पत्र लिखिए।

महोदय

निवेदन है कि हम बहार कॉलोनी के निवासी है। हमारी कॉलोनी में नगर निगम के पार्क के लिए खाली भूमि पड़ी है। इस समय वह भूमि गंदगी का कारण बनी हुई है। कॉलोनी के लोग उसे कूड़ाघर समझाकर इस्तेमाल करते है। हम चाहते हैं कि हम स्वयं इस पार्क को विकसित और व्यवस्थित करें। इसके लिए आपकी अनुमति और विभागीय सहायोग चाहिए। हमारा निवेदन है कि आप किसी दिन हम कॉलोनीवासियों के साथ बैठक करें और पार्क को विकसित करने की विकसित योजना बनवॉंए।

आश है, आप अपना भरपूर सहयोग देंगे। हम कॉलोनीवासी हर तरह का सहायोग करने को तैयार हैं।

Also read :अपनी रचना प्रकाशन के लिए संपादक के नाम पत्र लिखे।

भवदीय

अरनव सिंह

प्रतिनिधि बहार कॉलोनी

Also read :शहर में सुगम यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटना से बचाव के लिए सम्बंधित अधिकारी को पत्र लिखिए।

जोधपुर

Explanation:

please mark Brainliest answer and thanks

Similar questions