Hindi, asked by amritleenkaur76, 5 months ago

अपने क्षेत्र में फैल रही डेंगू की बीमारी से अवगत कराते हुए नव भारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखिए और उचित कार्यवाही का निवेदन कीजिए ​

Answers

Answered by aditigupta6croll36
0

Answer:

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: चिकित्सा-सुविधाओं वाला अस्पताल खोलने का सुझाव के लिए पत्र |

महोदय,

          मेरा नाम सुमित शर्मा है , मैं शिमला जिले के रामपुर गाँव का रहने वाला हूँ | मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान अपने गाँव रामपुर में चिकित्सा-सुविधाओं के अभाव के बारे में बताता चाहता हूँ |  आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।  हमारे गाँव में चिकित्सा-सुविधाओं का अभाव है | यहाँ पर अस्पतालों  में कोई खास सुविधा नहीं है , टैस्ट करवाने के लिए शहर जाना पड़ता है | हम सब को बीमार होने पर बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | मेरी सरकार से अनुरोध है आप हमारे   गाँव में चिकित्सा-सुविधाओं वाला अस्पताल खोलने की व्यवस्था करें ताकी हमें गाँव से बहार न जाना पड़े | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कार्यवाही करें|

धन्यवाद!  

भवदीय,

सुमित |  

Explanation:

Similar questions