Hindi, asked by starstudded, 10 months ago

अपने क्षेत्र में कोरोना (कोविंड 19) फैलने की संभावना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा का निवेदन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by my069234
31

Answer:

परीक्षाभावन

श्याम कॉलोनी, दिल्ली

स्वास्थ्य अधिकारी

नगर पालिका दिल्ली

तिथि....

श्रीमान

महोदय सविनय निवेदन यह है कि मैं श्याम कॉलोनी का एक नागरिक हूं मैंने यह पत्र अपने क्षेत्र में कोविड-19 को फैलने की संभावना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा का निवेदन करते हुए लिखा है जैसा कि आपको पता है कि कोविड-19 देश भर में फैल चुका है. इस बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया है . देशभर में यह सेल चुकी है . हमारी कॉलोनी में भी इसकी आशंकाएं बढ़ चुकी है हमारे यहां कोई अच्छी सुविधा नहीं है ना ही कोई पुलिसकर्मी खड़े होते हैं .लोगों का आना-जाना यू h लगा रहता है . कल परसों ही यहां हमारे पड़ोस में विदेश से एक लड़का आया था . उसका किसी प्रकार का चेक नहीं करवाया गया . हमारे सभी कॉलोनी वासियों के मन में भय बैठ चुका है हमने बार-बार कहां पर भी लोग नहीं मान रहे तो कृपया कर आप कड़ी सुरक्षा कर दो ताकि हम सब लोग सुरक्षित रहे . आप यहां पुलिस खड़ी कर देंगे तो शायद लोगों का आना जाना भी कम हो जाएगा और हम भी घरों से बाहर कब निकलेंगे ताकि जिससे इस महामारी को काबू में लाया जा सकेगा .

आपका आज्ञाकारी नागरिक

......

Answered by Chaitanya1696
0

हमें कोविड से सुरक्षा की मांग करते हुए पत्र लिखना है I

स्वास्थ्य अधिकारी                                                      तिथि  २२/२/२१.

नगर पालिका दिल्ली

अन्ना नगर

चैनाई

श्रीमान महोदय.

  • महोदय सविनय निवेदन यह है कि मैं अन्ना नगर का एक नागरिक हूं I
  • मैंने यह पत्र अपने क्षेत्र में कोविड-19 को फैलने की संभावना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा का निवेदन करते हुए लिखा है I
  • जैसा कि आपको पता है कि कोविड-19 देश भर में फैल चुका है. इस बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया है . देशभर में यह सेल चुकी है I
  • . हमारी कॉलोनी में भी इसकी आशंकाएं बढ़ चुकी है हमारे यहां कोई अच्छी सुविधा नहीं है I
  • उसका किसी प्रकार का चेक नहीं करवाया गया I
  • हमारे सभी वासियों के मन में भय बैठ चुका है हमने बार-बार कहां पर भी लोग नहीं मान रहे तो कृपया कर आप कड़ी सुरक्षा कर दो I

आपका आज्ञाकारी नागरि I

ख ग घ

PROJECT CODE #SPJ 3

Similar questions