CBSE BOARD X, asked by Ranjan7823, 1 year ago

अपने क्षेत्र में मलेरिया फैलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ अधिकारी को एक पत्र(कार्यालयिक)

Answers

Answered by bastab19
96
आपका उत्तर निम्नलिखित है:
सेवा में
मुख्या स्वस्थ्य अधिकारी
सूरत,गुजरात।

विषय : क्षेत्र में मलेरिया फैलने की संभावना को देखकर प्रार्थना पत्र।
दिनांक: 8/9/2018

मान्यवर,
आपको यह सूचित किया जाता है कि हमारे इलाके में मलेरिया फैलने की संभावना बहुत बढ़ गई है। काफी सारे लोग इस गांव में बीमार पड़ने लगे है। और डॉक्टर ने भी कहा है कि यह मलेरिया के लक्षण है। अतः आप से यही विनती है कि आप हमारे इलाके में जल्द से जल्द मलेरिया को कैसे ख़त्म किया जाए इस तर्क पर विचार करें। हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित
प्रार्थी
---------
सूरत , गुजरात

आशा करता हूँ यह आपकी सहायता करेगा।
कृपया इस उत्तर को ब्रैंनलिएस्ट घोषित करें।
Similar questions