अपने क्षेत्र में मलेरिया फैलने की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
स्वास्थ्य विभाग
नगर निगम
ओडिशा
विषय - पार्क की सफाई
महोदय,
हमारे मोहल्ले के बीचों - बीच एक हरा- भरा पार्क स्तिथ है। किंतु कुछ लोगों की गलती की वजह से यह सुंदर पार्क कचरे का ढेर बनाने जा रहा है। लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। जो साथ में लाये खाद्य सामग्रियों को यहीं फेंक देते हैं जिसके कारण पार्क दुर्गन्ध से भर जाता है तथा कूड़ा लेने वाले सफाई कर्मचारी भी नही आते जिस कारण कोई बच्चा वहां खेलने भी नही आता । खराब बदबू के कारण आस - पास के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। अगर यही स्तिथि कुछ और दिनों तक बनी रही तो बीमारी फैलने की संभावना रहेगी। हालात दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
अन्तः हमारा आपसे विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि आज ही कृपया इसे साफ किये जाए और प्रधान मंत्री दुआरा चलाया गया स्वछ-भारत अभियान को सफल बनाएं। ताकि हम जल्द ही एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।
ध्यानबद सहित,
भवदीय,
अन्वेषा देवता
ओडिशा
दिनाक- 11.10.20
Answer:
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी
लखनऊ,सदर अस्पताल
विषय मलेरिया के रोकथाम हेतु
महाशय,
सविनय निवेदन है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सिर्फ क्लोरो क्रुइन की गोली यथेष्ट नहीं है। गांव में परिवार पीड़ित है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि इस भीषण बीमारी से गांव को मुक्ति दिलाने हेतु कोई विशेष व्यवस्था किया जाए। कृपया शीघ्र समस्या का निदान किया जाए।
धन्यवाद
पता
भवदीय
हरित पुर
क ख ग
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)