Hindi, asked by sunitasahai1975, 3 months ago

अपने क्षेत्र में पानी की समस्या के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by iindrasen6
5

Answer:

102, बसवनगुड़ी बेंगलूरु दिनांकः 29 जून, 2019 सेवा में, श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका, बेंगलूरु। विषय : पेय जल की समस्या के समाधन हेतु। महोदय, हम बसवनगुड़ी के वार्ड नं. 36 में रहते हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हमारे वार्ड में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। नलों में पानी सुबह एक घंटे के लिए ही आता है। आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए पानी आने की समयावधि को बढ़वाने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे। सधन्यवाद। भवदीय समस्त मोहल्लावासी बसवनगुड़ी

.

mark me as branliest

thanks me

Similar questions