अपने क्षेत्र में पेड़ पौधे के अनियंत्रित का कटाव को रोकने के लिए जिला अधिकारी को एक पत्र लिखें
Answers
सेवा में,
जिलाधिकारी
झारखण्ड वन्य संस्थान, राँची
दिनांक-20/06/2022
विषय- पेड़-पौधों की कटाई रोकने के संदर्भ में।
महोदय,
मैं राँची का निवासी हूँ। मेरे क्षेत्र में इन दिनों वन्य पेड़-पौधों की निर्मम कटाई हो रही है। इस तरफ किसी वन्य पदाधिकारी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। देश का नागरिक होने के नाते मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मै आपका ध्यान इस तरफ आकृष्ट करूँ। हालाँकि इस क्षेत्र में वन्य पेड़-पौधों की कटाई पर प्रतिबंध है परंतु यह दुःख का विषय है कि पेड़-पौधों की कटाई किसी भी प्रकार रुक नहीं पा रही है।
मैं आशा करता हूँ कि आप मेरी उपर्युक्त शिकायत पर ध्यान देंगे और वन विभाग के भ्रष्ट पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं बाहुबली पहुँचवाले रंगदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेंगे ताकि वन्य पेड़-पौधों की अवैध कटाई रोकी जा सके और इस सुंदर पृथ्वी का स्वास्थ्य सुरक्षित कर सके।
आपसे शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा के साथ,
आपका
अभिषेक कुमार, राँची
अपने क्षेत्र में पेड़ पौधे के अनियंत्रित का कटाव को रोकने के लिए जिला अधिकारी को एक पत्र लिखें।
दिनाँक : 15 मार्च 2022,
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
मुरादाबाद,
महोदय निवेदन इस प्रकार है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे क्षेत्र में पेड़-पौधों की निरंतर कटाई की जा रही है। इस कारण हमारे क्षेत्र में हरियाली का संकट उत्पन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं। पेड़ पौधों की यह अनियंत्रित कटाई पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हो सकती है। महोदय आप तो जानते ही हैं कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण के लिए कितनी आवश्यक होते हैं। जहां समाज में जागरूकता बढ़ रही है और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की बातें हो रही है, वहां पेड़ पौधों की तरह अंधाधुंध कटाई बिल्कुल भी उचित नहीं है।
मेरा आपसे अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र में पेड़-पौधों की कटाई पोस्ट पर सीधे नियंत्रण रोक लगाने का कष्ट करें ताकि हमारे क्षेत्र की सुंदरता नष्ट ना हो। आशा है आप हम सभी नागरिकों कि इस प्रार्थना को स्वीकार कर सख्त निर्णय लेंगे।
धन्यवाद,
पवन कुमार,
आदर्श नगर,
मुरादाबाद ।
#SPJ2
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/54122028
माननीय व्यवस्थापक, बजाज ऑटो लिमिटेड, औरंगाबाद को सुजय/सुजया लहाने, गजानन नगर, औरंगाबाद से लिपिक पद के लिए आवेदन पत्र लिखता/लिखती है।
https://brainly.in/question/54085732
आपने राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया है और आप रामानुजम स्कूल मे खेल शिक्षक बनाना चाहते है, इसके लिए आप अपना एक संक्षिप्त शोभित बायोडाटा (स्ववृत) लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए।