Hindi, asked by Nabhankhan97451, 4 months ago

अपने क्षेत्र में पेड़ - पौधों के कटाव को रोकने के लिए जिला अधिकारी (या वन विभाग के अधिकारी) को पत्र (Hindi formal complain letter to District Magistrate or Forest Department asking them to stop tree cutting (or deforestation).​

Answers

Answered by vikashkathekiya123
2

Explanation:

हैदराबाद, आठ फरवरी (भाषा) अपने मकान के पास नीम का एक पेड़ काटे जाने के बारे में एक छात्र द्वारा सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग ने पेड़ काटने वाले व्यक्ति पर सोमवार को 62,075 रुपये का जुर्माना लगाया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने पेड़ को इसलिए काट दिया क्योंकि उसका कहना था कि इसके कारण उसके नए मकान के निर्माण में अड़चन आ रही थी। आठवीं कक्षा के छात्र ने सुबह पेड़ काटे जाने की सूचना वन विभाग को टोल फ्री नंबर पर दी। उसने खुद को ‘ग्रीन ब्रिगेडियर’ बताया और पेड़ काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अधिकारी तुरंत हरकत में आए और जांच से पता चला कि व्यक्ति ने पेड़ काटने से पहले इसकी अनुमति नहीं ली थी। व्यक्ति पर 62,075 रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसे उसने अदा कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ काटे जाने की सूचना देने के लिए लड़के की सराहना की।

Answered by cutebrainlystar
18

Explanation:

\huge{\underline{\bold{\pink{Answer:⤵}}}}

सेवा में,

जिला अधिकारी,

हमीरपुर ।

विषय: जिला अधिकारी को पेड़ पौधे की अनियंत्रित कटाई के लिए शिकायत पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर में रहता हूँ| मैं आपको इस शिकायत पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ , हमारे घर के पास पार्क है वहाँ कुछ लोग बहुत पेड़ काट रहे है और उन्हें मना करने पर भी मान नहीं रहे | रोज़ सुबह-शाम यही काम लगा रहता है | यह लोग यहाँ पर पार्क को हटा कर होटल बनाना चाहते है | जिसके कारण हमें बहुत परेशानी हो रही है , हम लोग बहार ताज़ी हवा नहीं ले पा रहे है | बच्चे खेलते है शाम को जिसके कारण सब को परेशानी हो रही है | आपसे निवेदन है कि इनको रोकने के लिए आप कोई कदम ले ताकी यह लोग पेड़ पौधे को नहीं काटे और ना ही नुकसान पहुंचाए | आशा करते आप हमारी बातों पर ध्यान देंगे | आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद |

भवदीय

अजय कुमार

सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर |

please mark as brainliest answer please thank my answer please friend ❣️✌️❤️ God bless you

Similar questions