अपने क्षेत्र में पेड़ - पौधों के कटाव को रोकने के लिए जिला अधिकारी (या वन विभाग के अधिकारी) को पत्र (Hindi formal complain letter to District Magistrate or Forest Department asking them to stop tree cutting (or deforestation).
Answers
Explanation:
हैदराबाद, आठ फरवरी (भाषा) अपने मकान के पास नीम का एक पेड़ काटे जाने के बारे में एक छात्र द्वारा सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग ने पेड़ काटने वाले व्यक्ति पर सोमवार को 62,075 रुपये का जुर्माना लगाया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने पेड़ को इसलिए काट दिया क्योंकि उसका कहना था कि इसके कारण उसके नए मकान के निर्माण में अड़चन आ रही थी। आठवीं कक्षा के छात्र ने सुबह पेड़ काटे जाने की सूचना वन विभाग को टोल फ्री नंबर पर दी। उसने खुद को ‘ग्रीन ब्रिगेडियर’ बताया और पेड़ काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अधिकारी तुरंत हरकत में आए और जांच से पता चला कि व्यक्ति ने पेड़ काटने से पहले इसकी अनुमति नहीं ली थी। व्यक्ति पर 62,075 रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसे उसने अदा कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ काटे जाने की सूचना देने के लिए लड़के की सराहना की।
Explanation: