अपने क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु नगरष-निगम अधिकारी को पत्र लिखिए in Hindi
Answers
Explanation:
सेवा में
नगर निगम अधिकारी ( जिनको पत्र भेजना हो उनके पद का नाम)
पता:---
विषय:--- अपने क्षेत्र में पेय जल के व्यवस्था की कमी
महोदय / महोदया,
मैं (अपने क्षेत्र का पता ) का साधारण निवासी हूँ | मैं और मेरे साथ अन्य कई निवासी वृन्द आपके सामने एक विनम्र प्रार्थना लेकर उपस्थित हुए हैं | कई दिनो से हमारे क्षेत्र में पेय जल की कमी और नये जल के स्त्रोतो के कमी के कारण बहुत सी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हैं | साथ ही वर्तमान नलो,कुंओ अादि की स्थिती ठीक नहीं हैं
अतः हम सभी करबध्द निवेदन कर रहे हैं कि आप हमारे समस्याओ की ओर ध्यान देकर इसके निवारण का कोई हल दें |
दयाभिलाषी :----
( कुछ लोगो के नाम )
Explanation:
hope help you xd brainlist plz