अपने क्षेत्र में स्थानीय निवासियों द्वारा मनाए हुए वृक्षारोपण समारोह का वृत्तांत ६० से ८० शब्दों में लिखिए।
argent plz ans
Answers
Answer:
गुरुग्राम – बढ़ती गर्मी, बेवक्त बरसात, प्राकृतिक आपदा इन सबका कारण है कटते वृक्ष लुप्त होते वन। अतः इनका संरक्षण हमारा अपना संरक्षण है। प्रकृति के लिए वृक्षों का संरक्षण जीवनदायिनी सुधा के समान है। विद्यार्थियों को भू रक्षण एवं वृक्षों का महत्व समझाने एवं प्रकृति का संरक्षण करने का संदेश देने के लिए एस.डी. आदर्श विद्यालय में वृक्षारोपण समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शर्मा, समाजसेवी एवं अध्यक्ष एस. डी. आदर्श विद्यालय समिति, विशिष्ट अतिथि डाॅ. सोनू शर्मा, प्रबन्धक, एस. डी. आदर्श विद्यालय समिति थे। विद्यालय में आमंत्रित अभिभावकों के सहयोग से लगभग 200 पौधारोपण कर हरित क्रांति लाने का प्रयास किया गया।
सभी उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास को न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा एवं संदेश कहा अपितु उन्होंने इस प्रकार अपनी सहभागिता के लिए प्रशंसनीय भी कहा।
मुख्य अतिथि श्रीमती आशा शर्मा ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा यदि प्रत्येक मनुष्य जीवन में एक वृक्ष लगाए व उसकी सुरक्षा करे तो कभी असमय बढ़ती परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे ही देश में पुनः हरित क्रांति लाई जा सकती है। उन्होंने गिरते जल स्तर पर चिन्ता जताते हुए सभी को जल एवं प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया।
डाॅ. सोनू शर्मा ने कहा प्रकृति जल ,वायु एवं वृक्षों का सुन्दर स्वरूप है। हमें न केवल इसे सुरक्षित रखना चाहिए बल्कि सभी को इसके लिए जागरूक भी करना चाहिए। अंत में सभी ने प्रतिज्ञा ली कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए सदा सर्वदा कार्यरत रहेंगे एवं फिर से हरियाली लाकर भूमि को सौंदर्य से युक्त करेंगे।