Hindi, asked by anshurani5447, 6 months ago

अपने क्षेत्र में टूटी सड़कों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए दिल्ली नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Aʙʜɪɪ69
102

Explanation:

सेवा में,

उपायुक्त

नगर निगम, “आपके शहर का नाम”

विषय- सड़क की मरम्मत हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे मोहल्ले(मोहल्ले का नाम/ एरिया का नाम) की सडकें ठीक ढंग से न बने होने के कारण तेज़ वर्षा होने से टूट जाती हैं। जिससे जगह-जगह जलभराव हो जाता है। भरे हुए गंदे पानी से बीमारियां और गड्ढों से दुर्घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। अतः आपसे निवेदन है कि इन जर्जर सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाएं।

धन्यवाद!

भवदीय

आपका नाम

आपका निवास

दिनांक- आवेदन पत्र देने की तारीख

Answered by mohdhassan11may2008
8

अपने क्षेत्र में टूटी सड़कों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए दिल्ली नगर निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए

Similar questions