अपने क्षेत्र में दो श्रमिकों से बात कीजिए। खेतों में काम करने वाले या विनिर्माण कार्य में लगे मजदूरों में से किसी को चुनें। उन्हें कितनी मजदूरी मिलती है? क्या उन्हें नकद पैसा मिलता है या वस्तु-रूप में ? क्या उन्हें नियमित रूप से काम मिलता है? क्या वे कर्ज में हैं?
Answers
उत्तर :
मैंने अपने क्षेत्र में 2 श्रमिकों राम व सोहन से बातचीत की । जो खेतों में काम करते है। उन्हें ₹ 100 प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलती है कभी-कभी उन्हें मजदूरी के बदले चावल व गेहूं भी मिल जाते हैं तथा यदा-कदा काम कराने व वाले खाने भी परोस देते हैं। उन्हें लगातार काम नहीं मिलता। काम फसलों के समय ही मिलता है अर्थात उनका कार्य मौसमी है । वर्ष में 6 से 7 महीने काम मिलता है । जिससे परिवार का भरण-पोषण नहीं होता। इसलिए उन्होंने ऋण भी ले रखे थे जिसके कारण वे गरीबी में जकड़े हुए पाए गए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Explanation:
दो श्रमिकों से बात कीजिए। खेतों में काम करने वाले या विनिर्माण कार्य में लगे मजदूरों में से किसी को चुनें। उन्हें कितनी मजदूरी मिलती हैक्या उन्हें नकद पैसा मिलता है या वस्तु-रूप में उन्हें नियमित रूप से काम मिलता है वे कर्ज में हैं