Hindi, asked by vinitgilcgha, 3 months ago

अपने क्षेत्र में उत्पन्न पानी की समस्या की ओर ध्यान आकवषतड कराते िुए

ककसी दैननक समाचार-पत्र के सम्पादक को 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
2

कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है। अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।

Answered by nishamewara1987
0

Answer:

प्रेषक:

तलवार भूषण

सरदार नगर

अहमदाबाद

Also read :रुपये की सहायता के लिए मित्र को पत्र लिखे। (Write a letter to friend to help the rupees.)

दिनाक: 15 अक्टूबर 2014

सेवा में

कार्यकारी अभियंता

Also read :सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए सम्बद्ध अधिकारी का पत्र लिखिए।

जल—विभग

अहमदाबाद

महोदय

मैं सरदार नगर का निवासी हूॅं तथा सरदार नगर सुधार समिति का अध्यक्ष हूॅं। मैं आपका ध्यान लगाातार अहोने वाली पेय—जल की कमी की ओर आकृष्ट करना चाहता हूॅं। पिछले कई महीनों से दिन—भर में एकाध घंटे के लिए जल आता है। जो लोग दूसी—तीसरी मंजिलो पर रहते है, उन तक जल पहुॅच ही नहीं पाता । आगे गर्मियॉं आने वाली हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही जल—आपूर्ति को नियमित तथा पर्याप्त उपलब्ध कराने का प्रबंध करें।

Also read :अपनी रचना प्रकाशन के लिए संपादक के नाम पत्र लिखे।

धन्यवाद!

Similar questions