Hindi, asked by harsh3764, 14 days ago

अपने क्षेत्र, में व्याप्त गंदगी और उसकी सफाई के संदर्भ में नगर आयुक्त को पत्र​

Answers

Answered by kritikapatel11683
0

Answer:

निवेदन है कि मैं वार्ड संख्या "H11" मोहल्ला Abc नगर का निवासी हूं। इस मोहल्ले में सभी जगह गंदगी मिलना सामान्य बात हो गई है। ... अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर की स्वास्थ्य अधिकारी को हमारे मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दें

Answered by subhashiniavinash
0

Explanation:

सेवा में.

अध्यक्ष महोदय

नगरपालिका परिषद

मुंगेर बिहार

विषय नगर की सफाई हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

निवेदन है कि में वार्ड संख्या " 123' मोहल्ला XYZ नगर का निवासी हूं। इस मोहल्ले में सभी जगह गंदगी मिलना सामान्य बात हो गई है। जगह जगह पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। आवारा पशु इस ढेर को बिखेर कर क्षेत्र की दृश्य को नुकसान पहुंचा रही है। नालियों में अक्सर गंदा पानी भरा रहता है, जहां मच्छर पनप रहे हैं। यदि सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो डेंगू फैलने की आशंका है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि नगर की स्वास्थ्य अधिकारी को हमारे मोहल्ले की सफाई व्यवस्था सुचारू करने का निर्देश दें। सफाईकर्मी पूरे सप्ताह में केवल 1 दिन ही काम करते हैं, और ऐसा तभी हो पाता है, जब उनके कार्य का निरीक्षण करने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता है।

PLEASE MARK ME AS BRAINLEIST

Similar questions