Hindi, asked by PrateekKishore5481, 1 year ago

अपने+क्षेत्र+में+यातायात+की+समस्या+के+लिए+परिवहन+विभाग+को+पत्र
Fast+please......

Answers

Answered by mchatterjee
9

सेवा में,

परिवहन विभाग महोदय

बैरकपुर

विषय--यातायात की समस्या

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं बैरकपुर में रहता हूं और हर दिन बस एवं ट्रेन से यातायात करता हूं। बस तो काफी है मगर छात्रों के लिए एक अलग बस की ‌‌‌व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए ताकि वह भीड़ का शिकार न होवे और न ही शारीरिक शोषण के क्योंकि अक्सर भीड़ बस में शोषण होता है बच्चों का ।

यदि आप दो बस को सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए रखेंगे तो अच्छा होगा।

धन्यवाद।

सोहन

Answered by ferozpurwale
1

Answer:

सेवा में,

परिवहन विभाग महोदय

बैरकपुर

विषय--यातायात की समस्या

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं बैरकपुर में रहता हूं और हर दिन बस एवं ट्रेन से यातायात करता हूं। बस तो काफी है मगर छात्रों के लिए एक अलग बस की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए ताकि वह भीड़ का शिकार न होवे और न ही शारीरिक शोषण के क्योंकि अक्सर भीड़ बस में शोषण होता है बच्चों का ।

यदि आप दो बस को सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए रखेंगे तो अच्छा होगा।

धन्यवाद।

सोहन

Similar questions