अपने क्षेत्र से उदाहरण लेकर सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक की गतिविधियों एवं कायों की तुलना तथा वैषम्य कीजिए।
Answers
सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक की गतिविधियों एवं कायों की तुलना निम्न प्रकार से हैं :
निजी क्षेत्रक ऐसा क्षेत्रक है जो निजी व्यक्तियों द्वारा चलाया जाता है जिसका उद्देश्य लाभ कमाना होता है। हमारे क्षेत्र की सभी प्रकार की निजी दुकानें, फ़र्में तथा कंपनी निजी क्षेत्र के उदाहरण है। कंपनी में जैसे मारुति उद्योग ,हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड, बजाज ,रिलायंस उद्योग लिमिटेड इत्यादि निजी क्षेत्र के उदाहरण है जिनका महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्र का नियंत्रण तथा नियमन सरकार के पास होता है जिनका उद्देश्य सार्वजनिक कल्याण होता है।भारतीय रेलवे, इंडियन आयल तथा दिल्ली परिवहन निगम सार्वजनिक क्षेत्र के उदाहरण है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Explanation:
(ii) सार्वजनिक क्षेत्रक की गतिविधियों का ध्येय लाभ अर्जित करना नहीं होता है। (iii) यह सार्वजनिक उपयोगिता के संरचनाओं और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धन का निवेश करता है। उदहारण: सड़कों, पुलों, रेलवे, बंदरगाहों, बिजली उत्पादन, बांधों का निर्माण, विद्यालय और कॉलेज भवन आदि का निर्माण।