Hindi, asked by yashaskapur6057, 1 year ago

अपनेक्षेत्रीय अधिकारी को शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाणें हेतू पत्र

Answers

Answered by Swarnimkumar22
14
\bold{\huge{\underline{Answer-}}}


सेवा में


जिलाधिकारी महोदय


रामपुर ।


दिनांक 28 - 07 - 20XX


विषय सड़कों पर किए जा रहे अतिक्रमण के सम्बन्ध में ।


मान्यवर ,



विवश होकर कहना पड़ रहा है कि इन दिनों उपनगर की प्रमुख । सड़कों से होकर जाना असह्य हो गया है । कारण है सड़कों पर । जहाँ - तहाँ लोगों द्वारा कब्जा किया जाना । कहीं सड़कों पर ठेलों - रेहड़ी वालों का कब्जा है , तो कहीं पण्डालों में जीवन गुजारने वालों का कई जगह सड़को पर पान - तम्बाकू बेचने वालों ने ईंट की दीवारें उठाकर दुकानें भी बना रखी है । इन सब कारणों से सड़कों से गुजरने वाले यात्रियों को दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है ।



अतः आपसे नम्र निवेदन है कि उपनगर की सड़कों से अतिक्रमण । हटवाने के लिए जल्द - से - जल्द आदेश दें , ताकि सभी लोग सड़कों । पर बिना किसी अवरोध के चल सकें ।


धन्यवाद !



भवदीय मिथि़लेश खत्री



४५६ , मॉडल टाउन , रामपुर ।
Similar questions