अपने क्षेत्रीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाले कंपनी अधिकारी को पत्र लिखकर इंटरनेट न आने की व संबंधित समस्या की शिकायत कीजिए।
Answers
सेवा में,
ब्रॉडबैंड प्रबंधक,
भारती एयरटेल लिमिटेड
प्रीतमपुरा
दिल्ली
दिनांक: 10-01-2023
विषय- इंटरनेट कनेक्टिविटी सम्बन्धी शिकायती पत्र।
महोदय
निवेदन यह है कि मैं संचित वर्मा, प्रीतमपुरा का निवासी हूँ । हमारे मोहल्ले मैं गत 2 महीने पहले ही आपकी कंपनी द्वारा इंटरनेट सेवा उपलब्ध करने के लिए वाईफाई के टावर लगाए गए थे । शुरू में इंटरनेट सही से चलता था । सभी को बहुत सुविधा थी। परन्तु पिछले एक हफ्ते से इंटरनेट सेवा बंद पड़ी है । मोहल्ले के सभी लोगो को इंटरनेट कनेक्शन के सुचारू रूप से इस्तेमाल में बेहद समस्या आ रही हैं। छात्रों की पढाई , कर्मचारियों का काम और इंटरनेट से संबंधित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। बार बार निशुल्क सेवा वाले नंबर पर फ़ोन करके शिकायत करने पर भी कोई कारवाही नहीं की गयी है ।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे क्षेत्र की इंटरनेट कनेक्टिविटी की अव्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करने की कृपा करें।
जिसके लिए मै आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
संचित वर्मा
#SPJ1