Hindi, asked by mridula20082005, 3 months ago

अपने क्षत्रे में गंडागदी का वर्णन करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखे|

Answers

Answered by shivangiroy27
5

सेवा में,

थानाध्यक्ष महोदय,

तिलक नगर थाना,

नई दिल्ली- 110018

दिनांक- 23 मार्च 20XX

विषय- अपराधों की रोकथाम के संदर्भ में।

माननीय महोदय,

मैं दिल्ली के तिलक नगर का रहने वाला हूँ। मुझे अत्यंत दुःख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी कॉलोनी में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे हैं। पहले यह कॉलोनी शांतिप्रिय थी पर अब यहाँ हम भय में जीवन जी रहे हैं। महिलाएँ तो घर से निकलने में कतराती हैं। कुछ सप्ताह पहले दो महिलाओं का किसी राह चलते लूटेरे ने पर्स छीन लिया और कल तो हद ही हो गई घर के सामने किसी काम से मेरी माता जी खड़ी थीं वहाँ राह चलते किसी ने उनकी चेन खींचकर ही भाग गया। घर के सदस्य उसके पीछे भागे परंतु वह तेजी से नौ दो ग्यारह हो गया। पूरे क्षेत्र में चोरी व छीनने की घटनाओं के कारण भय का माहौल हैं। लोग घर से निकलने में भी कतराते हैं।

अतः आप से विनम्र निवेदन है कि हमारी उचित सुरक्षा का प्रबंध करे व प्रतिदिन पुलिस की गश्त लगाते रहे। इससे हमें सुरक्षा का भाव मिले।

धन्यवाद,

भवदीय

नरेश

Similar questions