Hindi, asked by dinshawrakshan62, 6 days ago

अपनी कक्षा अध्यापिका को पत्र लिखते हुए बताएं कि दीपावली अवकाश के बाद विद्यालय आ रहे छात्र कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं​

Answers

Answered by arnavgoyal184
0

Answer:

सेवा में,

कक्षा अध्यापिका जी,

school name______

school city name _______

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि जब दीपावली के अवकास के बाद विद्यालय खुला कई विद्यार्थी विद्यालय का कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन कर रहे है कई विद्यार्थी मास्क नही लगा रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नही कर रहे है। मुझे आशा है आप इस बात पे विचार करेंगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र।

______________

Similar questions