Hindi, asked by madhuriyaduvanshi580, 4 months ago

अपनी कक्षा में 10 छात्रों में से तीन को चुनने के लिए आप लॉटरी विधि का उपयोग कैसे करेंगे चर्चा कीजिए​

Answers

Answered by jeet8090youif7
45

Answer:

ham 10 chhatron mein se a teen chhatron ko jodne ke liye dasvin ke a alag alag pariyon per Naam likhkar ek ek dabbe mein Main rakhenge FIR kaksha ke sabse a small boy ko 3 Parichay uthane ko kahenge.

thank you please support me e and follow me

Answered by rihuu95
0

Answer:

अपनी कक्षा में 10 छात्रों में से तीन को चुनने के लिए लॉटरी विधि का उपयोग  करेंगे-

हम सभी दसों पर्चियों को एक पात्र में रखकर उन्हें अच्छे से हिलाएंगे-डुलाएंगे, जिससे सारी प्रतियां आपस में मिश्रित हो जाएं। फिर ऐच्छिक परिणाम पाने के लिए हम तीन पर्चियों को निकालेंगे और उन तीन पर्चियों को खोल कर उन पर 3 छात्रों के नाम या नंबर आदि जो भी लिखे होंगे, उसी के अनुसार 3 छात्रों का चयन कर लेंगे।

Explanation:

अपनी कक्षा में 10 छात्रों में से तीन को चुनने के लिए लॉटरी विधि का उपयोग  करेंगे-

  • 10 विद्यार्थियों को 1 से 10 संख्याएँ आबंटित करनी होगी।
  • फिर समान आकार तथा रंग की 10 पर्चियाँ बनानी होगी।
  • इन्हें एक कटोरे में डालकर सही ढंग से हिलाना होगा।
  • इनमें से किसी बाह्य व्यक्ति को 3 पर्ची निकालने को कहा जाएगा।
  • इन तीन पर्चियों पर जिन छात्रों के आबंटित अंक लिखे हैं, वे मेरे प्रतिदर्श का हिस्सा होंगे।

Similar questions