Hindi, asked by aastha9485, 1 year ago

अपनी कक्षा में जिन वस्तुओं कि आवश्यकता है उन्हे एक प्रार्थना पत्र में प्रधानाचार्य जी को लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
84

Answer:

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय : स्कूल में क्लास रूम में वस्तुओं कि आवश्यकता के लिए प्रधानाचार्य को पत्र |

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ ।  मैं अपनी  कक्षा का  मैं अपने क्लास का मॉनिटर हूँ और मैं अपनी पूरी कक्षा की तरफ़ से आपको यह सूचित करना चाहता हूँ | स्कूल में क्लास रूम में एक साफ ब्लैक बोर्ड , बैठने के लिए बेंच , और पंखे की जरूरत है |  

मैं आपसे विनती करता हूं कि आप खुद को इन जगहों को देखें। यह स्कूल के बारे में बाहरी व्यक्ति को बहुत बुरा प्रभाव देते हैं। मैं आपसे जल्द से जल्द स्थिति सुधारने का अनुरोध करता हूं। आप की महान कृपया होगी |  

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित दसवीं (बी) |

Answered by Kartik74549063
25

Answer: HERE IS THE ANSWER

PL MARK IT AS BRAINLIST

परीक्षा भवन

दिल्ली

दिनांक 26 मई 20 18

प्रधानाचार्य जी

दिल्ली पब्लिक स्कूल

दिल्ली

विषय कक्षा में वस्तुओं की आवश्यकता हेतु पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र हूं मैं अपनी कक्षा का क्लास मॉनिटर होने हेतु आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमारी कक्षा में कुछ वस्तुओं की व्यवस्था करवाएं जैसे एक वाइट बोर्ड बैठने के लिए कुछ बेंच की जरूरत है।

मैं आपसे विनती करता हूं कि आप हमारी कक्षा में इन सब वस्तुओं का जल्द से जल्द प्रबंध करवाएं।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

मोहन

Similar questions