अपनी कक्षा मे टूटी फूटी दीवारे श्याम पत तथा कुर्सियां पठन पाठन के लिए उपयुक्त नहीं इस समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए तथा उनकी माराममत करने के लिए अपने विद्यालाया के प्रधानायचार्य को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
नेहरूगंज-2, अनूपशहर
बुलंदशहर
दिनांक 8 जनवरी 2019
प्रिय मित्र
सप्रेम नमस्ते ।
मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने मेरे स्कूल के बारे में भी पूछा था। मुझे यह बताने में लग रहा कि कल ही मेरे विद्यालय में रक्तदान शिविर बहुत अच्छा का आयोजन हुआ था | उस शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था जिनमें मैं भी था । तुम्हें यह जानकर हर्ष होगा कि मैंने उन सब लोगों में सबसे पहले रक्तदान किया था पूरे स्कूल में से सिर्फ मैंने ही रक्त दान किया था और मेरे अलावा वहाँ पर मेरी कक्षा का कोई छात्र नहीं था। प्रधानाचार्य जी मुझसे बहुत प्रसन्न थे और मुझे शाबाशी भी दी थी मैंने रक्त-दान के अलावा वहाँ पर कई डॉक्टरों की मदद भी की। इसके अलावा मैंने वहाँ पर कई लोगों को रक्त दान का महत्त्व भी समझाया था। वह रक्तदान शिविर बहुत कुशल रहा था। आशा है कि तुम भी कभी मौका मिलने पर रक्तदान शिविर में भाग लोगे
तुम्हारा अभिन्न / प्रिय मित्र
Explanation:
done....