Hindi, asked by TtanishquaMukherjee2, 6 months ago

अपनी कन्याओं के विवाह के समय यदि माता-पिता अपनी वास्तविकता को सामने रखते हुए संबंध निश्चित करें तो कन्या के जीवन को सुखी बनाया जा सकता है। 'रीड की हड्डी' पाठ के आधार पर बताइए ।

Answers

Answered by soniyayadav102002
3

हा क्युकी अगर वर पक्ष को पहले से वास्तविकता का पता होगा तो आगे चलकर कन्या को कोई कस्ट नहीं होगा ससुराल में।

अगर पहले से ही ज्यादा धन का दिखावा किया जाए और बाद में मांग पूरी ना कने पाए तो इसका सामना कन्या कोई ही करना पड़ता है। इसलिए हर रिश्ते की नी सच्चाई पर टिकी होनी चाहिए , कन्या के विवाह की भी ।

Similar questions