Hindi, asked by s1854kakarla12729, 4 months ago

अपने कर से खिला, धुला मुख, धूल पोंछ, सज्जित कर गात,
थमा खिलौने, नहीं सुनाती, हमें सुखद परियों की बात ,
ऐसी बड़ी न होऊँ मैं
तेरी स्नेह ना खोऊँ मैं,
1) कविता और कवि का नाम लिखो ।​

Answers

Answered by bhatiamona
10

अपने कर से खिला, धुला मुख, धूल पोंछ, सज्जित कर गात,

थमा खिलौने, नहीं सुनाती, हमें सुखद परियों की बात ,

ऐसी बड़ी न होऊँ मैं , तेरी स्नेह ना खोऊँ मैं,

प्रश्न में दी गई पंक्तियाँ मैं सबसे छोटी होऊं कविता से ली गई है |

मैं सबसे छोटी होऊं कविता सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी गई है |

कविता में कवि ने एक छोटी बच्ची की कामना के बारे में बताया है जो फिर सीक छोटी संतान बनने को कह रही है | वह हमेशा अपनी माँ से प्यार लेना चाहती है | वह उकी गोदी में सोना चाहती है | बचपन जैसा प्यार हमेशा पाना चाहती है |

Similar questions