Hindi, asked by kristikattepogu3521, 8 months ago

अपनी कविता द्वारा कवि निराश हताश लोगों को क्या प्रेरणा देना चाहता है ? ch1

Answers

Answered by bhatiamona
1

अपनी कविता द्वारा कवि निराश हताश लोगों को क्या प्रेरणा देना चाहता है ?

यह प्रश्न कविता "ध्वनि" से लिया गया है | यह कविता कवि सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" द्वारा लिखी गई है|  कवि ने इस कविता के द्वारा प्रकृति के प्रति मानवीय का वर्णन किया है|

अपनी "ध्वनि" कविता द्वारा कवि निराश हताश लोगों को  प्रेरणा देना चाहते है की वह आलस को दूर भगाकर अपने जीवन का आनंद ले | कवि लोगों को कहते अपने जीवन में परिश्रम करे और अपने जीवन को स्वर्ग बनाए | वह प्रकृति के द्वारा निराश-हताश लोगों के जीवन को खुशियों से जीने के लिए प्रेरित करते है| कवि युवा जाति के भीतर एक नया जोश भर देना चाहते हैं उनके आलस को दूर कर देना चाहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16905866

Kavi kaliyon ko kaise jagana chahta hai

Similar questions