अपने लॉकडाउन के दौरान माता पिता की किस प्रकार मदद की । मित्र को पत्र लिखिए ।
Answers
Answer:
अपनी स्टे होम डायरी शेयर करने के लिए सभी बच्चों को धन्यवाद
बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान अपनी रोज़ की ज़िन्दगी के दस्तावेजीकरण और अपनी रोज़ की गतिविधियों को साझा करने के अनुभव का आनंद लिया | इस डायरी के द्वारा उनको अपने शब्दों में अपनी बातें शेयर करने का मौका मिला जिससे उन्होंने एक दूसरे से जुड़ा हुआ महसूस किया |
बच्चों ने खुद वीडियो को शूट किया और उसका निर्देशन किया और यूनिसेफ इंडिया की टीम ने विषय वस्तु निर्माण में तकनिकी सहयोग प्रदान किया |
यूनिसेफ पूरे भारत में बच्चों को स्वस्थ, सुरक्षित रखने और सिखाने के लिए, वो चाहे कोई भी हों और कहीं भी रहते हों, सरकार, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के साथ साझेदारी में जमीनी स्तर पर काम करती है |
ऐसी ही अन्य कहानियों के लिए, देखें हमारी Stay Home Diaries playlist.
संबंधित विषय
कोविड-19
युवाओं की आवाज
किशोर और युवाओं की भागीदारी
भारत
और देखें
ग्रोफर्स और यूनिसेफ जागरूकता पोस्टर
प्रेस विज्ञप्ति
19 अप्रैल 2021
जनहित में कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु ग्रोफ़र्स और यूनीसेफ़ की बीच हुई साझेदारी
पेज पर जाएं
Young children practice safe handwashing at an aanganwadi centre in Raghunathpur, Kujang, Jagatsinghpur, Odisha
प्रेस विज्ञप्ति
24 मार्च 2021
कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में फ्रंटलाइन कर्मियों तथा अतिसंवेदनशील समुदाय की सहायता हेतु हिंदुस्तान यूनिलिवर ने यूनिसेफ़ के माध्यम से 1 करोड़ से भी अधिक साबुन प्रदान किए हैं
पेज पर जाएं
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के जमुनहाई गाँव में लोग यूनिसेफ द्वारा बनाए गए एक बंद सेनेटरी कुएं से पानी इकट्ठा करते हैं, जिसकी वजह से उनका कुछ घंटों से लेकर कुछ मिनटों तक का, उनके घर तक पानी लाने के सफर को आसान और कम करता है।
फोटो निबंध
विश्व जल दिवस
हर बच्चे के लिए,पानी का एक-एक बूंद संरक्षित करें ।
कहानी देखें
बिहार की युवा खेल चैंपियन
फोटो निबंध
बिहार की युवा चैंपियन
मिलिए बिहार की हिम्मती लड़कियों से जो सभी विपरीत परिस्थितियों से संघर्ष कर के खेलकूद में चैंपियन बनीं।